जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों कमाल राशिद खान काफी सुर्खियों में है। दरअसल फिल्म क्रिटिक के सहारे कमाल राशिद खान मीडिया में छाये रहते हैं।
अभी कुछ दिनों पूर्व बॉलीवुड के दबंग खान सलमान से उन्होंने पंगा लिया था और 13 मई को जब सलमान खान की फिल्म रिलीज हुई थी तो दुबई में ये फिल्म देखने के बाद केआरके ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें इस फिल्म को लेकर अपनी राय रखते हुए पूरी फिल्म को एकदम खराब बता डाली थी।
इतना ही नहीं वो साथ में ये भी कह रहे थे कि वो इंटरवेल के बाद इसे देखने अंदर नहीं जा पा रहे थे और रो भी रहे थे। अब उन्होंने सिंगर मीका सिंह को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि एक बार फिर बवाल मचना तय है।

दरअसल केआरके ने मीका को लुक्खा सिंगर बताकर मीका सिंह से पंगा ले लिया है। केकेआर ने ट्वीट कर लिखा है कि कल मैं एक लुक्खे सिंगर का भी रिव्यू करूंगा जो नाक से गाना गाता है।
इसके बाद मीका ने केकेआर को तगड़ा जवाब देते हुए कहा कि हाहाहाहा बेटा तुम कौन हो? ये तुम्हारे पापाजी हैं। हम नाक से गाकर नाक में दम करते हैं। आप कहां से बोलते हो यार वो जगह बताओ। क्योंकि आपकी आवाज में ही बहुत बदबू आती है। लव यू माई बेबी।
इससे पूर्व केकेआर को लेकर मीका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर गौर करे तो मीका कर रहे हैं कि केआरके पर केस कर सलमान खान ने बहुत अच्छा किया है।
मैं सलमान खान से नाराज हूं कि उन्होंने इतनी देर से ये फैसला लिया। आप फिल्म के बारे में जरूर बोलो लेकिन पर्सनल अटैक मत करो। ये बिल्कुल मेरा पड़ोसी है, जहां पर मेरा स्टूडियो है। अगर केआरके मेरे बारे में कभी भी कुछ भी गलत बोलेगा तो केस वेस तो नहीं होगा सीधा झापड़ होगा।
बता दें कि सलमान के वकीलों ने इस केस का नोटिस केआरके को भेज दिया है। केआरके पर उन्होंने सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म राधे की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
