जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मेदांता अस्पताल में भर्ती हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता, आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक ज़फरयाब जीलानी की हालत स्थिर है. उनकी ब्रेन सर्जरी सफल हुई है लेकिन उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है.

ज़फरयाब जीलानी दो दिन पहले लखनऊ के अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर कालेज में अपने कार्यालय की सीढ़ियां चढ़ते वक्त एक मंजिल से लुढ़कते हुए ज़मीन पर गिर गए थे. वह गिरते ही बेहोश हो गए. उन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है. इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
मेदांता अस्पताल में शुक्रवार को उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी सर्जरी सफल हुई है लेकिन जांच में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
यह भी पढ़ें : CBI को नहीं मिला डीएलएफ रिश्वत मामले में लालू यादव के खिलाफ सबूत
यह भी पढ़ें : शुभेंदु अधिकारी को मिली वाई प्लस सुरक्षा
यह भी पढ़ें : करोड़पति बनने की चाह में बना दिए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन
यह भी पढ़ें : आसाराम को अंतरिम ज़मानत से हाईकोर्ट का इनकार
आपरेशन से पहले हुए सिटी स्कैन में उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा हुआ नज़र आया था. आपरेशन के बाद आज उनका फिर से सिटी स्कैन किया गया जिसमें सब कुछ ठीक मिला. डॉक्टरों का कहना है कि हालांकि आईसीयू में वह वेंटीलेटर पर हैं लेकिन उनकी स्थिति संतोषजनक है. मेदांता अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग और कोविड केयर टीम दोनों उनकी कड़ी निगरानी कर रही हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
