जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है और लगातार लोगों की जान जा रही है। दूसरी ओर सरकार कोरोना को काबू करने के लिए ठोस रणनीति बना रही है।
कई राज्यों में कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया है जबकि देश के पीएम मोदी भी कोरोना को रोकने के लिए लगातार राज्यों से बात कर रहे हैं।
उन्होंने मंगलवार को 9 राज्यों के 46 जिलों के कलेक्टरों और चंडीगढ़ के प्रशासक से बातचीत की है और कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर चर्चा की है।
ये भी पढ़े: मेरठ के इस गांव में पिछले 10 दिनों में हुई 20 लोगों की मौत
ये भी पढ़े: चक्रवात तौकते : महामारी के बीच मुसीबत
जानकारी के मुताबिक इस बातचीत में उन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब एक जिला जीतता है, तभी देश भी जीतता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग अलग चुनौतियां भी हैं। आप अपने जिले की चुनौतियों को अच्छे से समझते हैं।

ये भी पढ़े: कोरोना के इलाज में अब नहीं इस्तेमाल होगी प्लाज्मा थेरेपी
ये भी पढ़े: वैक्सीन को लेकर फिर बदलेगा नियम, जानें कोरोना से रिकवर को कब लगेगी वैक्सीन
पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों से कहा कि आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है। इस वायरस के खिलाफ हमारे हथियार क्या हैं? हमारे हथियार हैं- लोकल कन्टेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही और पूरी जानकारी। उन्होंने कहा,कि हॉस्पिटल में कितने बेड उपलब्ध हैं।
कहां उपलब्ध हैं? ये जानकारी आसानी से उपलब्ध होने पर लोगों की सहूलियत बढ़ती है। इसी तरह काला बाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।
पीएम मोदी ने कहा, ‘’कोविड के अलावा आपको अपने जिले के हर एक नागरिक की ‘Ease of Living’ का भी ध्यान रखना है. हमें संक्रमण को भी रोकना है और दैनिक जीवन से जुड़ी ज़रूरी सप्लाई को भी बेरोकटोक चलाना है।
ये भी पढ़े: कोरोना : पिछले 24 घंटे में 4,329 लोगों की मौत
ये भी पढ़े: …तो ऐसे थे पद्मश्री डॉ के.के. अग्रवाल
कोरोना की इस दूसरी वेव में अभी ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में हमें बहुत ध्यान देना है. इसमें फील्ड में बिताया आपका अनुभव और आपकी कुशलता बहुत काम आने वाली है। हमें गांव-गांव में जागरूता भी बढ़ानी और उन्हें बेहतर इलाज की सुविधाओं से भी जोड़ना है।’’
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, बैठक में कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
Interacting with District Officials on the COVID-19 situation. https://t.co/Yy4w15sZYB
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2021
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
