Wednesday - 10 January 2024 - 8:45 AM

मेरठ के इस गांव में पिछले 10 दिनों में हुई 20 लोगों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

शहरों में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस अब गांवों में तांडव मचाये हुए है। यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के गांवों मे कोरोना पांव पसार रहा है।

यूपी के तो अधिकांश गांवों में कोरोना पहुंच गया है। गांवों से वीभत्स तस्वीरें सामने आ रही है। पिछले दिनों कई गांवों से ऐसी खबरें आई जिसमें कहा गया है कि कई लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

 

अब यूपी के मेरठ के एक गांव से ऐसी ही खबरें आ रही हैं। मेरठ के अलीपुर गांव में पिछले 10 दिनों में 20 लोगों की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़े:  कोरोना : संक्रमण की रफ्तार तो घटी लेकिन मौतों में कमी नहीं

गांव के लोग दहशत में हैं और स्वास्थ्य विभाग परेशान है। बताया जा रहा है कि गांव में 30 से अधिक कोरोना के एक्टिव मामले हैं। इसके अलावा कई लोगों की कोरोना से मरने की भी चर्चा है।

हालांकि गांव में कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच की तो एक ही दिन में 18 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 14 लोग ग्राम प्रधान के परिवार के बताए गए हैं। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग यहां बड़ा कैंप लगाकर लोगों को उपचार देने की तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़े:   कोरोना वैक्सीन : भारत में जल्द आएगा स्पूतनिक V का लाइट वर्जन 

सरधना से पांच किलोमीटर दूर स्थित अलीपुर गांव की आबादी आठ हजार के करीब है। मिश्रित आबादी वाले इस गांव में पिछले एक महीने से कोरोना का कहर जारी है। गांव में 30 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस मामले हैं। जहां कुछ होम आइसोलेशन में हैं तो कुछ का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़े: भारत में कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक : WHO  

स्वास्थ्य विभाग की माने तो कोरोना से केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है लेकिन गांव वालों का कहना है कि कोरोना गांव के कई लोगों की जिंदगी लील गया। ग्रामीणों के मुताबिक यहां पिछले 10 दिनों में 20 लोगों की मौत हुई है। ज्यादातर लोग बुखार से पीडि़त थे जबकि कुछ लोग सामान्य बीमारी से भी मरे हैं।

ये भी पढ़े:  भारत ने कोविशील्ड वैक्सीन डोज का गैप बढ़ाया तो ब्रिटेन ने घटाया

अब आलम यह है कि लोग अपने घरों से भी नहीं निकल रहे हैं। गलियों और सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहता है। ग्रामीण बीमारी से बचने के लिए अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। जरूरी कार्य होने पर पूरी एहतियात के साथ निकलते हैं।

ये भी पढ़े:    कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी लांच

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com