जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 पृथ्वी शॉ का बल्ला खूब रनों की बारिश कर रहा था।
हालांकि कोरोना के चलते आईपीएल-14 के सीजन को बीच में रोक देना पड़ा है। ऐसे में पृथ्वी शॉ गोवा छुट्टियां मनाने के लिए जा रहे थे लेकिन
उन्हें महाराष्ट्र के अंबोली में पुलिस ने बीच में रोक लिया है।
हालांकि पुलिस ने इसके पीछे बताया है कि उनके पास ई-पास नहीं होने की वजह से आगे नहीं जाने दिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है और इसे काबू करने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

इतना ही नहीं इस दौरान कड़े प्रतिबंध भी लगाये गए है। उधर पृथ्वी शॉ ने कोल्हापुर के रास्ते अपनी कार से गोवा जाने की तैयारी में थे लेकिन ई-पास ना होने की वजह से करीब एक घंटे तक पुलिस ने उन्हें रोके रखा।
शॉ ने जब ऑनलाइन ई-पास के लिए आवेदन किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें आगे यात्रा करने की परमिशन दी। बता दें कि पृथ्वी शॉ इस समय भारतीय टीम से बाहर है और दोबारा टीम में वापसी के लिए मैदान में काफी पसीना बहा रहे हैं।
आईपीएल में उनका बल्ला भी खूब चला है। आईपीएल 14 के 8 मैचों में 308 रन बनाकर शानदार फॉर्म भी हासिल कर ली थी। इसके आलावा विजय हजारे ट्रॉफी में शॉ ने 800 से ऊपर रन बनारक सबको चौंका डाला था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
