जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना लगातार बढ़ रहा है। आलम तो ये है कि देश में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। देश में एक दिन में 3.15 लाख केस सामने आ चुके हैं। जरूरी बात ये है कि इससे पहले अमेरिका में 8 जनवरी को मिले थे 3.07 लाख मरीज कोरोना के मिले थे।
सरकार कोरोना को काबू करने का दावा कर रही लेकिन कोरोना है कि कम हो ही नहीं रहा है। कोरोना को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। इस मामले में अगली सुनवाई 23 अप्रैल यानी कल होगी।

ये भी पढ़े: बंगाल में कोरोना वॉर्ड को बना दिया पोलिंग बूथ
ये भी पढ़े: सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का कोरोना से हुआ निधन
ये भी पढ़े:IPL 2021, PBKS vs SRH : सनराइजर्स आखिरकार जीता
कोर्ट ने केंद्र से पूछा है कि उनके पास कोविड-19 से निपटने के लिए क्या नेशनल प्लान है। कोर्ट ने हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी भी नियुक्त किया है। जानकरी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने चार अहम मुद्दों पर केंद्र सरकार से नेशनल प्लान मांगा है।
- ऑक्सीजन की सप्लाई
- दवाओं की सप्लाई
- वैक्सीन देने का तरीका और प्रक्रिया
- लॉकडाउन करने का अधिकार सिर्फ राज्य सरकार को हो, कोर्ट को नहीं
ये भी पढ़े:ऑक्सीजन नहीं है… और मौत दे रही है दस्तक
ये भी पढ़े: यूपी में कोरोना से 187 की मौत, 33 हजार से ज्यादा नए मरीज
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
