जुबिली स्पेशल डेस्क
सनी लियोनी (Sunny Leone) एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। हालांकि इस बार सनी लियोनी किसी और वजह से चर्चा में है। दरअसल सनी लियोनी (Sunny Leone) की शादी को 10 साल पूरे हो चुके है इस वजह से वो बेहद खुश है।
उनके खुश होने की एक और वजह ये है कि उनके पति डेनियल ने बेहद ही सुंदर, महंगा और लाजवाब तोहफा दिया है। जिसको पहनकर सनी लियोनी बेहद खुश है और सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है।
उनके पति डेनियल ने गले का एक खूबसूरत हीरे का हार तोहफा दिया है। सनी लियोनी (Sunny Leone) ये हार पहनकर इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की है।
Happy 10th Anniversary to the man I love!
I pray we walk through this life together until our dying days. You are my rock and my hero! Love you baby!! @DanielWeber99 pic.twitter.com/kLYrmrWyxk— Sunny Leone (@SunnyLeone) April 9, 2021
एक्ट्रेस सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने पति को ऐसे खूबसूरत तोहफे के लिए थैंक्यू भी कहा है।
Thank you so much @DanielWeber99 for showering me with diamonds for our anniversary.
10yrs of marriage & 13yrs of spending our lives together!!
Who would ever have ever imagined that one conversation about a promise of an amazing life together, we would be where we are today! 😘 pic.twitter.com/zG6B0HidyO— Sunny Leone (@SunnyLeone) April 9, 2021
ये भी पढ़े : भारत में आज पैदा हुए बच्चे कितने साल जिंदा रहेंगे?
ये भी पढ़े : म्यांमार के सांसद भी भागकर आए भारत
ये भी पढ़े : वैक्सीन की किल्लत के बीच कैसे पूरा होगा ‘उत्सव’
उन्होंने लिखा, ‘शादी के 10 साल और साथ के 13 साल. आखिर किसने सोचा था कि साथ जीवन जीने का एक वादा हमें यहां तक ले आएगा।
इससे पहले सनी ने पति डेनियल के साथ भी तस्वीर शेयर कर दिल की बात लिखी थी. उन्होंने डेनियल को अपना हीरो बताया था.थ्रिलर मूवी शीरो में दिखेंगी सनी लियोनी।
Time to say F#@k you to #covid_19.
We may need to stay home but that doesn't mean we can't UP our #GlamGame 💄.
.
.@starstruckbysl is offering FLAT 30% OFF on fan fav – #WildCherry 💋
.
.
Offer valid only on https://t.co/QcPgG1J6ns and till stocks last!! pic.twitter.com/maW3G9yrUy— Sunny Leone (@SunnyLeone) April 7, 2021
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। सनी लियोनी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है और अपनी फोटो और वीडियो के माध्यम से फैंस के बीच बनी रहती है।
हालांकि सनी लियोनी ने बॉलीवुड में अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत अपनी अलग पहचान बना डाली है। सनी लियोनी भले ही बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में सक्रिय न हो लेकिन उनका डांस फिल्मों अक्सर देखने को मिलता रहता है।