जुबिली न्यूज़ डेस्क
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर जवानों और नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 24 जवान शहीद हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना को 400 से अधिक माओवादियों ने अंजाम दिया था।
इसके बाद से ही इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। इन नक्सली हमले पर तत्काल कड़ी प्रतिक्रिया जताने के बाद आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जगदलपुर, बीजापुर और रायपुर का दौरा करेंगे।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली से सुबह 10:35 बजे सीधे जगदलपुर जाएंगे। यहां पहुंचकर गृहमंत्री नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। कहा जा रहा है कि इसके बाद वो उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे।
इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल के अलावा आईबी, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के कई बड़े अफसर मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुठभेड़ में चूक पर मंथन के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

बताया जा रहा है कि गृह मंत्री इसके बाद बीजापुर के बासेगुड़ा सीआरपीएफ कैंप जाकर अधिकारियों और जवानों से मुलाकात करेंगे। यहां वो करीब एक घंटे तक समय बिताएंगे। इसके बाद शाह वो रायपुर आएंगे। यहां पहुंचकर गृह मंत्री चार निजी अस्पतालों में जाकर घायल जवानों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि रायपुर के रामकृष्ण, एमएमआई, बालाजी और नारायणा अस्पताल में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों का इलाज चल रहा है। इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इस घटना को लेकर डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह ने बताया कि, इस घटना में अब तक 24 जवान शहीद हो चुके हैं। इस दौरान माओवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसमें 25-30 माओवादी ढेर हुए हैं।
ये भी पढ़े : कमल हासन ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर क्या कहा
ये भी पढ़े : PM मोदी को क्यों करनी पड़ी हाई लेवल मीटिंग
इस घटना के बाद से राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने माओवादियों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ ने कड़े एक्शन के साफ संकेत दे दिए हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
