जुबिली न्यूज़ डेस्क
दुबई। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले के नेतृत्व वाली आईसीसी की क्रिकेट समिति ने पगबाधा आउट फैसलों में डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) नियम में बदलाव को मंजूरी दे दी है, हालांकि समिति ने अंपायर्स काल नियम का पक्ष लेते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह नियम बना रहेगा।
क्रिकेट समिति की हुई बोर्ड की बैठक में लिए फैसले के अनुसार अब पगबाधा आउट के रिव्यू के लिए विकेट जोन की ऊंचाई को बढ़ाकर स्टंप के ऊपरी हिस्से तक कर दिया गया है।
ये भी पढ़े:नीम और केले के पेड़ को लेकर यह बात जानते हैं आप?
ये भी पढ़े: यूपी में कब तक बंद रहेंगे स्कूल, पढ़े क्या है आदेश

यानी अब रिव्यू लेने पर बेल्स के ऊपर तक की ऊंचाई पर गौर किया जाएगा, जबकि पहले बेल्स के निचले हिस्से तक की ऊंचाई पर गौर किया जाता था। इससे विकेट जोन की ऊंचाई बढ़ जाएगी।
इसके अलावा अब पगबाधा आउट पर डीआरएस को लेकर फैसला लेने से पहले फील्डिंग पक्ष भी अंपायर से पूछ पाएगा कि गेंद को खेलने की असल में कोशिश की गई थी या नहीं। साथ ही अब थर्ड अंपायर शॉर्ट रन संबंधी सभी फैसलों की समीक्षा करेगा और अगर कोई गलती पाई जाती है तो अम्पायर अगली गेंद फेंके जाने से पहले इसे सही करेगा।
ये भी पढ़े: रॉबर्ट वाड्रा को हुआ कोरोना, प्रियंका हुई आइसोलेट
ये भी पढ़े: अक्षरा का नया रैप सांग ‘बॉयफ्रेंड बदलने का नया तरीका’ वायरल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
