जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मुन्ना भाई यानी संजू बाबा का एक नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से स्वस्थ होने के बाद बाबा अपने लुक को लेकर अक्सर बदलाव करते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। और उनका ये लुक उनकी बेटी त्रिशला दत्त को शानदार लगा रहा हैं। साथ ही फैंस भी उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हेयर स्टाइल करवाते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनका लुक बदला हुआ नजर आ रहा है।संजय फ्रेंच कट दाढ़ी, माथे पर तिलक, सनग्लास और छोटे हेयर कट में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ तस्वीर में एक्टर के हेयरस्टाइलिस्ट शरीक अहमद उनके बालों पर स्प्रे लगा रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा। संजय ने लिखा कि’ अपने काम में माहिर, धन्यवाद शरीक अहमद हमेशा मेरे साथ रहने के लिए और नया लुक देने के लिए।’
वहीं उनके इस लुक पर बेटी त्रिशाला ने हार्ट इमोजी बनाकर पिता की तारीफ की है। बाबा की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को फैन्स भी जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं। बाबा के एक फैन ने लिखा, ‘क्या कूल हैं संजू बाबा।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आप कूल दिख रहे हैं मुन्ना भाई।’ यही नहीं उनकी तस्वीर पर हार्ट इमोजी की तो जैसे बौछार ही हो रही हो।

गौरतलब है कि पिछले साल के अगस्त में संजय दत्त कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हुए थे।फिलहाल अब वो कैंसर से ठीक हो गए हैं। बात करे वर्क फ्रंट की तो संजू ने ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की शूटिंग की है। जोकि एक कन्नड़ फिल्म हैं। दत्त इस फिल्म के जरिए कन्नड़ फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं ये फिल्म कई भाषा में रिलीज़ होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
