- श्रीमती हेमलता पाठक मेमोरियल ओपन लखनऊ डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। श्रीमती हेमलता पाठक मेमोरियल ओपन लखनऊ जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट -2021 का तीसरा और अंतिम दिन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ। जिसमें पुरुष वर्ग का ख़िताब नमन लडकानी और महिला वर्ग की चैंपियनशिप पावनी कालरा ने जीती। नमन ने श्रेष्ठ वर्मा को 15-14, 12-15,15-12 से पराजित किया तो पावनी ने सोनिया राजपूत को 15-5,15-6 से हराया।
![]()
गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी में रविवार को हुए समापन समारोह के मुख्य अतिथि लखनऊ विकास प्राधिकरण के एसडीएम श्री धमेंद्र कुमार सिंह रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि लखनऊ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार ध्यानी और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार रहे।
अतिथियों का स्वागत एक्सीलिया स्कूल के चेयरमैन डीएस पाठक, वाइस चेयरपर्सन मंजू पाठक, निदेशक आशीष पाठक, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित गौरव खन्ना, प्रिंसिपल सोनिया वर्धन, महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय, सलाहकार प्रवीण पांडे, शालिनी पाठक आदि ने किया। अतिथियों को स्मृति चिह्न और गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
