जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में है। हालांकि इस समय मलाइका अरोड़ा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नजर नहीं आ रही है लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो से एक बार फिर लोगों को अपनी अदाओं का दीवाना बना दिया है।

हाल में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उनका लुक बेहद शानदार है और उन्होंने जोरदार डांस किया है।

मलाइका अरोड़ा ने जिम में बेहद खास अदाओं से लोगों को रोमांचित कर डाला है। उन्होंने बेहद शानदार डांस करते हुए मुन्नी बदनाम गाने की याद को ताजा कर दिया है। उन्होंने इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इस दौरान फैंस की शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

आलिया भट्ट की दोस्त और मॉडल आकांक्षा रंजन कपूर ने लिखा है, क्या इसी वजह से आप लेट हो गईं? बता दें कि मलाइका अरोड़ा अक्सर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है।

कोरोना की चपेट में मलाइका अरोड़ा आ गई थी और उसके बाद उन्हें घर पर क्वॉरंटीन रहना पड़ा है। हालांकि अब पूरी तरह से मलाइका अरोड़ा पूरी तरह से फिट है। उन्होंने ठीक होने के बाद कहा था कि यह किसी कैद से कम नहीं था।
View this post on Instagram
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
