जुबिली न्यूज़ डेस्क
फ्रेंच ऑस्कर अवार्ड्स में उस समय सनसनी मच गई जब स्टेज पर पहुंच कर एक्ट्रेस कोरिन मासेरियो ने अचानक से अपने कपडे उतार दिए। और वो नेकेड हो गई। एक्ट्रेस को ऐसा करते देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गये।
दरअसल एक्ट्रेस जब स्टेज पर पहुंची तो एक अजीबोगरीब ड्रेस पहने हुई थी इस ड्रेस पर खून के धब्बे भी थे। उनके कपड़ों की चर्चा हो रही थी कि इस बीच एक्ट्रेस ने अपने सारे कपडे उतारने शुरू कर दिए।

ये नजारा देख लोगों की आँखें खुली की खुली ही रह गई। ऐसा करने के बाद उन्होंने अपने शरीर पर फ्रांस के प्रधानमंत्री के लिए खास मैसेज भी लिखा। कोरिन ने अपने शरीर पर लिखा था- ‘नो कल्चर, नो फ्यूचर।’ यानी संस्कृति नहीं तो भविष्य नहीं।

मालूम हो कि अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कोरिन मासेरियो को बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर बुलाया गया था। ऐसे में जैसे ही वो स्टेज पर पहुंची उन्होंने एक एक कर अपने सारे कपडे उतार दिए और नेकेड होकर सबको हैरानी में डाल दिया. साथ ही उन्होंने अपनी पीठ पर भी मैसेज लिखा था।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते फ्रांस में तीन महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में सभी को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है और कोरिन ने विरोध का यह तरीका अपनाते हुए सबको चौंका दिया। फ्रेंच ऐक्ट्रेस कोरिन का कहना है कि सरकार को कोरोनो वायरस महामारी के इस दौर में संस्कृति और कला से जुड़े लोगों को सपोर्ट करना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी पीठ पर लिखा था- ‘हमारा कल्चर हमें वापस दें। ‘ इसके जरिए उन्होंने एक्टर्स का पैसा कमाने का जरिया यानी थियेटर्स के खोले जाने की मांग उठाई है। सेरेमनी में मौजूद दूसरे कलाकारों और डायरेक्टर्स ने भी उनका साथ दिया । स्क्रीनप्ले अवॉर्ड पाने वाले स्टीफन डेमोस्टियर ने कहा, ‘हमारे बच्चे जारा में कपड़े खरीदने जा सकते हैं, लेकिन सिनेमाघर नहीं जा सकते… यह समझ से परे है।’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
