जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत इस समय प्रचंड फॉर्म में है। इसका नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 294 रन बनकार बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
मैच के दूसरे दिन रिषभ पंत शानदार 101 और सुंदर के नाबाद 61 रन की बदौलत इंग्लैंड पर भारत ने पहली पारी में 89 रन की अहम बढ़त बना ली है और उसके अभी तीन विकेट शेष है। पंत ने 118 गेंदों पर 13 चौके व 2 छक्को की मदद से 101 रन की अहम पारी खेली है जबकि सुंदर ने 117 गेंद पर नाबाद 60 रन पर खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आठ चौके जड़े हैं।
1⃣0⃣0⃣-run stand! 👌👌@RishabhPant17 & @Sundarwashi5 complete a century partnership as #TeamIndia move closer to 250. 👍👍@Paytm #INDvENG
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/YF3aDRRcbG
— BCCI (@BCCI) March 5, 2021
हालांकि भारत ने एक समय छह विकेट केवल 146 रन पर ही खो दिया था लेकिन इसके बाद पंत और सुंदर ने सातवें विकेट के लिए 113 रन की अहम साझेदारी कर मेहमान इंग्लैंड को एक बार फिर मुश्किलों में डाल दिया है।
इसके साथ ही भारत में पंत ने पहला टेस्ट शतक जड़ा है। उन्होंने अब तक तीन टेस्ट जड़े है। उन्होंने साल 2018 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शतक जड़ा था।
ये भी पढ़ें IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !
ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की टीम ने कल के स्कोर पर एक विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पुजारा 17 रन बनाकर जैक लीच का शिकार बने और भारत को दूसरा झटका लगा।
#TeamIndia into the lead now! 👌👌@Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/oZSn6STqp0
— BCCI (@BCCI) March 5, 2021
ये भी पढ़ें आखिर किस फैसले का हरमनप्रीत कौर को भी अफसोस है
ये भी पढ़ें इकाना में भारतीय महिला टीम ने शुरू की अपनी तैयारी, बहाया पसीना
उस समय टीम का स्कोर केवल 40 रन था। इसके बाद विराट कोहली को बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों आउट कराकर भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया है।
A fighting fifty from Rishabh Pant – his seventh in Tests! #INDvENG | https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/d5b1BM61y2
— ICC (@ICC) March 5, 2021
ये भी पढ़ें: 317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो
ये भी पढ़ें: UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट
इतना ही विराट खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद रोहित शर्मा और रहाणे ने पारी को संभाला लेकिन रहाणे लंच से कुछ देर पहले 27 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
The man is magic 👑
Scorecard: https://t.co/1lxFFO4gNk#INDvENG pic.twitter.com/OGVt4IduFo
— England Cricket (@englandcricket) March 5, 2021
दूसरी ओर रोहित शर्मा अर्धशतक से केवल एक रन से चूक गए। रोहित बेन स्टोक्स की गेंद पर पगबाधा हुए। 121 के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा है।