जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पांच राज्यों में से अगर किसी राज्य की सबसे जयादा चर्चा हो रही है तो वो है पश्चिम बंगाल।
बंगाल में बीजेपी कमल खिलाना चाहती है। इसके लिए बीजेपी ने खास तैयारी की है। इतना ही नहीं बीजेपी के बड़े-बड़े नेता पश्चिम बंगाल में अब पहले से ज्यादा सक्रिय नज़र आ रहा है।
उधर पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से अपनी दावेदारी पेश करेगी।
ये भी पढ़े : आखिर कैसे बंगाल से लेकर असम तक बिगड़ गया एआईएमआईएम का चुनावी गणित?
ये भी पढ़े : इमरान खान को पहले का भारत कैसा लगता था ?
ये भी पढ़े : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हाई कोर्ट ने क्या कहा

इससे पहले वो भवानीपुर से लड़ती आई हैं। टीएमसी ने इस बार कई बड़े-बड़े सितारों को अपनी पार्टी में जगह दी है। इसके साथ ही उन्हें चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है।
मनोज तिवारी से लेकर कंचन मलिक जैसे बड़े सितारे भी इसमें शामिल है। बीजेपी भले ही तृणमूल कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने की बात कह रहा हो लेकिन उसकी उतनी राह इतनी भी आसान नहीं है।

ये भी पढ़े:पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: तो क्या ‘ममता’ के खिलाफ उतरेंगे ‘अधिकारी’
बंगाल में इस बार 8 चरणों में चुनाव होना है, पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। जबकि बंगाल के नतीजे 2 मई को ही जारी किए जाएंगे। TMC की लिस्ट में कौन-कौन से सितारे हैं, एक नज़र डालें…
- जून मालिया – मिदनापुर (अभिनेत्री)
- मनोज तिवारी – शिबपुर (क्रिकेटर)
- इदरिस अली – मुर्शिदाबाद
- राज चक्रवर्ती – बैरकपुर (डायरेक्टर)
- सयंतिका बनर्जी – बांकुरा (अभिनेत्री)
- कंचन मलिक – उत्तरपाड़ा (अभिनेत्री)
- शोभानदेब चट्टोपाध्याय – भवानीपुर
- अदिति मुंशी – राजरहाट (सिंगर)
- सयोनी घोष – आसनसोल साउथ (अभिनेत्री)
- कौशनी मुखर्जी – कृष्णानगर उत्तर (अभिनेत्री)
- सोहम चक्रवर्ती – चांदीपुर (अभिनेता)
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
