जुबिली स्पेशल डेस्क
अहमदाबाद। तीसरे टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट में बुलंद हौसलों के साथ मैदान पर उतरेगी।
दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट काफी अहम है। दरअसल इस टेस्ट के बाद पता चलेगा कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी टीम कौन सी होगी।
भारत को फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत है जबकि इंग्लैंड अगर जीत जाता है तो भारत नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया फाइनल में प्रवेश कर सकता है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इस साल जून में खेला जायेगा।
ये भी पढ़ें : द. अफ्रीका के खिलाफ ये खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रम्प कार्ड
ये भी पढ़ें : UP के तीन खिलाड़ी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलेंगे
अहमदाबाद के नये स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने दो दिन में जीत दर्ज कर ली थी। ऐसे में इंग्लैंड की टीम के लिए अब सीरीज बचाना भी काफी बड़ी चुनौती है।

इसके साथ इंग्लैंड के बल्लेबाजों में भारतीय स्पिनरों का खौफ साफ देखा जा सकता है। आर अश्विन और अक्षर पटेल काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने तीसरे दिन रात्रि टेस्ट में 11 और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सात विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़के रख दी थी।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में महिलाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी वापसी
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
भारत की संभावित 11 इस प्रकार हो सकती है- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, और उमेश यादव।
इंग्लैंड की संभावित इलेवन- डॉम सिबली, जक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (c), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (wk), डॉम बैस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
