जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा क्रिकेट टेस्ट अहमदाबाद में शुरू हो गया है। डे नाइट टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है लेकिन उनका यह फैसला अब गलत साबित होता हुआ नजर आ रहा है।
अहमदाबाद में जारी पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम 112 पर ढेर हो गई है। हालांकि इंग्लैंड ने अपना स्कोर 100 तक पहुंचा दिया है।
जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में तीन विकेट पर 99 रन बना लिए है। दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा 57 रन बनाकर नाबाद है जबकि रहाणे एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने खासकर स्पिनरों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों सहमे व डरे हुए नजर आ रहे हैं। अक्षर पटेल ने 6 आर अश्विन ने 3 विकेट चटकाये हैं जबकि अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया है। पिच को देखते हुए लग रहा है कि शायद ही यह टेस्ट पांच दिन चले।
https://twitter.com/BCCI/status/1364548216847482882?s=20
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा जैक क्रॉउली अच्छा खेल रहे थे लेकिन फिरकी के आगे वो भी बेबस नजर आये है और 53 रन का योगदान दिया है। उनको अक्षर पटेल पगबाधा कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ की ये हैं खूबियां
इससे पूर्व टॉस हार कर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम में दो बदलाव देखने को मिला है। कुलदीप यादव की जगह सुंदर को शामिल किया गया है जबकि सिराज की जगह बु्रमराह को अंतिम 11 में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: 317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो
ये भी पढ़ें: UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट
https://twitter.com/BCCI/status/1364544749546262530?s=20
ईशांत शर्मा ने भारतीय गेंदबाजी शुरुआत की है। अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली को शून्य पर आउट करके पावेलियन की राह दिखा डाली।
उन्हें स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने कैच किया। उस समय मैच का तीसरा ओवर चल रहा था और इंग्लैंड का स्कोर केवल तीन रन था।
https://twitter.com/BCCI/status/1364538574574673921?s=20
हालांकि पिच के मिजाज को समझते हुए विराट कोहली ने फौरन अपने स्पिनरों को गेंद थमा डाली। अक्षर पटेल और आर अश्विन इस विकेट पर बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं। दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया है।
https://twitter.com/BCCI/status/1364509433116516353?s=20
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					