जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव जिले की घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को प्रकरण की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में भर्ती पीड़िता का सरकारी व्यय पर बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने पीड़िता के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। गौरतलब है कि उन्नाव जिले के असोहा क्षेत्र में दलित बिरादरी की तीन किशोरियों के बंधक की हालत मिली थी।
ये भी पढ़े: एलजेपी की ‘आपदा’ को अवसर में बदल रहे हैं नीतीश
ये भी पढ़े: पहले से ज्यादा निडर और रचनात्मक हुईं प्रियंका चोपड़ा

अस्पताल ले जाने पर दो को मृत घोषित कर दिया गया था जबकि एक किशोरी का कानपुर में उपचार चल रहा है। तीन किशोरी गांव के बाहर करीब एक किलोमीटर दूर गंभीर अवस्था मे दुपट्टे से बंधी खेत में पड़ी मिली थी।
ये भी पढ़े: सबसे महंगे खिलाड़ी बने क्रिस मॉरिश, कोहली के साथ खेलेंगे मैक्सवेल
ये भी पढ़े: इस स्टार किड ने शकीरा के गाने पर जमकर किया डांस आपने देखा क्या
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
