जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस का कहना है कि वह पहले से थोड़ी ज्यादा रचनात्मक और निडर हो गई हैं। साथ ही वह इस भावना के साथ भारत और विदेशों में अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहती हैं। अभिनेत्री का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में उनमें एक अलग तरह का आत्मविश्वास आया है।
प्रियंका ने बताया मुझे लगता है कि मैं थोड़ी अधिक निडर हो गई हूं। मुझे नहीं पता कि वैश्विक मनोरंजन के लिए क्या करना है, लेकिन पिछले कुछ सालों में मिले आत्मविश्वास के कारण मुझे लगता है कि मैं उस जगह पर हूं जहां मैं चांस ले सकती हूं।
ये भी पढ़े: एलजेपी की ‘आपदा’ को अवसर में बदल रहे हैं नीतीश
ये भी पढ़े: गन्ने के जूस के इन फायदों के बारे में जानते हैं आप
मैं अब सुरक्षित चीजों से चिपकी नहीं रहती हूं। मैं अब खुद को क्रिएटिव और स्वतंत्र महसूस कर रही हूं। साथ ही ऐसा महसूस कर रही हूं कि मैं बहुत सारी चीजें करना चाहती हूं।

ये भी पढ़े: …तो क्या डायनासोर के जमाने में भी था जलवायु परिवर्तन?
ये भी पढ़े: धार्मिक पर्यटन को कैसे बढ़ावा दे रही योगी सरकार
अभिनेत्री ने आगे कहा पहली बार मेरे पास कहानी कहने की क्षमता है और मैं इसका फायदा उठा रही हूं। मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ लेकिन अब मैं रचनात्मक तौर पर बहुत ही अच्छी जगह पर हूं।
प्रियंका ने हाल ही में एक हॉलीवुड फिल्म ‘इजंट इन रोमांटिक’ में सहायक अभिनेत्री की भूमिका निभाई है। वहीं उन्होंने ‘द स्काई इज पिंक’ में फरहान अख्तर के साथ अभिनय किया है। वह कहती हैं जब 10 साल पहले मैंने ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी तो मैं काफी समय तक इसके प्रभाव में रही थी।
जब मुझे पता चला कि इस पर फिल्म बन रही है तो मुझे लगा कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना है। वैसे मेरा किरदार फिल्म का अभिन्न हिस्सा नहीं है। यह बलराम की फिल्म है लेकिन उसका हमारे किरदारों के साथ रिश्ता है। मुझे लगता है कि यह फिल्म बहुत ही प्रासंगिक है।
ये भी पढ़े: तो मेट्रो मैन भी थामेंगे भाजपा का दामन
ये भी पढ़े: सपा ने विधानसभा सत्र के दौरान मीडिया की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
