जुबिली स्पेशल डेस्क
पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच के चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर मेहमान इंग्लैंंड की टीम को परेशानी में डाल दिया है।
भारत ने दूसरी पारी में 286 रन का स्कोर बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का बड़ा टारगेट रखा है। लक्ष्य का उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में तीन विकेट पर 53 रन बना लिए है।
पिच को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड के लिए टेस्ट बचाना मुश्किल होगा। इंग्लैंड को अब जीत के लिए 429 रन बनाना है और उसके पास सात विकेट शेष है।
इससे पूर्व चेन्नई की मुश्किल पिच पर भारतीय बल्लेबाजी संघर्ष करती जरूर नजर आई लेकिन आर अश्विन व विराट कोहली ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को ज्यादा मौका नहीं दिया।
FIFTY!
A well made half-century for #TeamIndia Captain @imVkohli 👏👏
Live – https://t.co/Hr7Zk2kjNC #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/WvV2e5h9hn
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
अश्विन ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया और 106 रन की जोरदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 148 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके व एक छक्के भी जड़े। इसके साथ अश्विन के करियर का यह पांचवां जड़ा था।
.@ashwinravi99 on the 'sweep' story and #TeamIndia batting coach Vikram Rathour's influence on his batting 💥👌#TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/SclPgDidkY
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
उन्होंने चार शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था। उनके आलावा विराट कोहली ने 62 रन बनाये। उन दोनों की पारी के बल पर भारत की टीम ने 286 रन तक पहुंच सकी। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड की टीम 134 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी।
Axar with his second wicket. Night-watchman Jack Leach goes for a duck.
England three down.
Live – https://t.co/Hr7Zk2kjNC #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/EjpuTuHMUO
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
ऐसे में इंग्लैंड की टीम के लिए 482 मुश्किल लक्ष्य है। दरअसल पिच पर गेंद खतरनाक तरीके से टर्न हो रही है। ऐसे में हालात में इंग्लैंड के लिए मैच बचाना अब बेहद मुश्किल लग रहा है। दूसरी पारी में उसके तीन विकेट केवल 53 रन पर गिर गए है।
Ashwin strikes!
Burns departs! England 2 down.
Live – https://t.co/Hr7Zk2kjNC #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/zSdWkdpjog
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
अश्विन ने बन्स को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पावेलियन भेज दिया है। इंग्लैंड को दूसरा झटका 49 रन पर गिरा जबकि इंग्लैंड का तीसरा विकेट 50 के स्कोर पर गिरा। लीच शून्य पर पावेलियन लौटे।
- दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का स्कोरबोर्ड
- भारत (पहली पारी) 329
- इंग्लैंड (पहली पारी) 134
भारत दूसरी पारी
- रोहित शर्मा स्टं. फोक्स बो लीच 26
- शुभमन गिल पगबाधा बो लीच 14
- चेतेश्वर पुजारा रन आउट 07
- विराट कोहली पगबाधा बो मोईन 62
- ऋषभ पंत स्टं. फोक्स बो लीच 08
- अजिंक्या रहाणे का पोप बो मोईन 10
- अक्षर पटेल पगबाधा बो मोईन 07
- रविचंद्रन अश्विन बो स्टोन 106
- कुलदीप यादव पगबाधा बो मोईन 03
- इशांत शर्मा का स्टोन बो लीच 07
- मोहम्मद सिराज नाबाद 16
- अतिरिक्त: 20
- कुल: 85.5 ओवर में 286
- विकेट पतन: 1-42, 2-55, 3-55, 4-65, 5-86, 6-106, 7-202, 8-210, 9-237, 10-286
- गेंदबाजी
- स्टोन 6.5-1-21-1
- लीच 33-6-100-4
- मोईन 32-7-98-4
- रूट 4-0-15-0
- ब्रॉड 9-3-25-0
- लॉरेंस 1-0-7-0