जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। ऋषि सेंगर के (चार विकेट व 35 रन ) बदौलत टाइम्स ऑफ इंडिया ने एसबीआई टी-20 मीडिया कप में शनिवार को इंडियन एक्सप्रेस को सात विकेट से पराजित कर दिया।
इसी प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में दूरदर्शन ने कंबाइंड प्रेस को 33 रन के बड़े अंतर से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए है।
केड़ी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए पहले मुकाबले में दूरदर्शन की टक्कर कंबाइंड प्रेस से थी। दूरदर्शन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 135 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया।
इस स्कोर में भोला राम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 38 रन की अहम पारी खेली। उनके आलावा सुधीर अवस्थी ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 31 रन का योगदान दिया।
वहीं कंबाइंड प्रेस की तरफ से राम बहादुर व रविकांत व मोहम्मद इरफान ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंबाइंड प्रेस 20 ओवर में तीन विकेट पर केवल 102 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 33 रन दूर रह गई।
![]()
कंबाइंड प्रेस की तरफ से मोहम्मद अरशद ने (24) व जर्नाधन मिश्रा ने (27) रन का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसी प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में इंडियन एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 91 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
![]()
ऋषि सेंगर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये और इंडियन एक्सप्रेस के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम ने इस आसान लक्ष्य को 13.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ऋषि सेंगर ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाते हुए पांच चौके की मदद से 35 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। कप्तान अब्बास रिजवी ने 15 रन का योगदान दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
