जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से खाली पड़े मुख्य सूचना आयुक्त की कुर्सी पर अब रिटायर्ड आइपीएस अफसर बैठेंगे। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर चयन के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई तीन सदस्यीय समिति की बैठक में इंडियन पुलिस सर्विस के सेवानिवृत्त अधिकारी भवेश कुमार सिंह के नाम पर सहमति जता दी है।
बता दें कि भवेश कुमार सिंह अगले और चौथे राज्य मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। तीन सदस्यीय समिति की सिफारिश से संबंधित फाइल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी के लिए राजभवन भेजी गई है।
ये भी पढ़े: CM योगी ने एमएसपी के तहत धान खरीद में और तेजी लाने के दिए निर्देश
ये भी पढ़े: इकाना पहुंचे शाह तो जाग उठी मेजबानी की आस

गौरतलब है कि रिटायर्ड आईपीएस भवेश कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वो इंडियन पुलिस सर्विस के यूपी कैडर के 1987 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी रहे हैं।
वह प्रयागराज, मऊ, अलीगढ़, मथुरा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बरेली सहित कई जिलों में बतौर आइजी रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एक अगस्त 2017 को महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रमोट भी हुए थे। इसके बाद बीते साल यानि 2020 में वह डीजी इंटेलिजेंस के पद से रिटायर हुए थे।
ये भी पढ़े: नहीं रहे बिग बॉस फेम स्वामी ओम, कईं दिनों से थे बीमार
ये भी पढ़े: तीसरी क्लास तक पढ़े इस शख्स पर हो रही पीएचडी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
