जुबिली न्यूज़ डेस्क
मुंबई। बिग बॅास फेम स्वामी ओम को लेकर बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वामी ओम का निधन हो गया है।बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। बिग बॅास में आने से पहले स्वामी ओम केवल अपने कंट्रोवर्शियल बयान को लेकर चर्चा में थे।
मिली जानकारी के अनुसार करीब तीन महीने पहले स्वामी ओम कोरोना पॅाजिटिव पाए गए थे। लेकिन बाद वे कोरोना से ठीक हो गए थे। फिर भी उन्हें शरीर में काफी कमजोरी थी। उन्हें चलने में भी काफी दिक्कत हो रही थी।
ये भी पढ़े: टैक्टर रैली हिंसा : ये वो चेहरे हैं जिसकी तलाश में POLICE जुटी
ये भी पढ़े: लखनऊ के पूर्व डीएम के घर सीबीआई ने मारा छापा

खबरों के मुताबिक उन्होंने आज अपने आवास में अंतिम सांस ली। 15 दिन पहले ही उन्हें पैरालेसिस हुआ था। जिसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई थी।
उनके शरीर के आधे हिस्से को पैरालेसिस हो गया था जिसके बाद उन्हें चलने फिरने में काफी दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ती गई और आज वह इस दुनिया को अलविदा कह गए।
बता दें कि स्वामी ओम ने सलमान खान और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान को आईएसआई का एजेंट बताया है। उन्होंने ये भी कहा था कि सलमान खान को वह शो के भीतर थप्पड़ भी मार चुके हैं।
ये भी पढ़े: असम-बंगाल चुनाव से पहले सीएए में संसोधन की तैयारी में मोदी सरकार
ये भी पढ़े: गाड़ी चलाते समय थूकने वालों को योगी सरकार देगी ये सजा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
