कराची। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस टीम में मोहम्मद हफीज, फखर जमान, वहाब रियाज, शादाब खान और इमाद वसीम को टीम में जगह नहीं दी गई है। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को टीम का ऐलान किया है।
टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर जर गोहर, गेंदबाजी आलराउंडर अमाद बट, आलराउंडर दानिश अजीज और लेग स्पिनर जाहिद महमूद को मौका दिया गया है।

हाल में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज हारी थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का आगाज 11 फरवरी से शुरू होगी। तीनों मुकाबले गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
टीम : बाबर आजम, आमेर यामिन, अमाद बट, आसिफ अली, दानिश अजजी, फहीम अशरफ, हैदर अली, हारिस राउफ, हसन अली, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज, अहमद, शाहीन आफरीदी, उस्मान कादिर, जफर गोहर, जाहिद महमूद
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
