लखनऊ. आज किसान नेता राकेश सिंह पहलवान को किसान मंच का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह की संस्तुति पर मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता अखंड प्रताप सिंह ने एक सादे समारोह में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा.
राकेश पहलवान इसके पूर्व एक अन्य किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष थे. इसके साथ ही किसान मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दो और नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए.

देवरिया के किसान नेता अमरेश कुमार सिंह और सिद्धार्थ नगर के नेता अजय कुमार श्रीवास्तव को किसान मंच का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है. इस अवसर पर लखनऊ सहित प्रदेश के कई अन्य जिलों के भी किसान नेता उपस्थित थे. किसान मंच की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री स्व विश्वनाथ प्रताप सिंह ने किसानों के हित में काम करने के लिए किया था.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
