जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरत कर सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोका जा सकता है।
योगी ने कहा कि सड़क यातायात के लिये बनाये गये नियमों का पालन करके न सिर्फ अपनी जान की रक्षा कर सकते है बल्कि अपने परिवार की खुशियों को भी बरकरार रख सकते हैं। सड़क हादसों में हर रोज बड़ी संख्या में अपनी जान गंवाते है। इसे रोका जा सकता है, बस थोड़ी सी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़े: इस शेल्टर होम में शर्मिन्दगी से बचने का कोई उपाय नहीं
ये भी पढ़े: अमेरिका में सकारात्मक बदलावों के नए युग की शुरुआत
उन्होने कहा कि आज से 20 फरवरी तक हर जिले में अनवरत कार्यक्रम आयोजित होंगे,इसमे परिवहन विभाग , स्वास्थ्य विभाग के अलावा स्कूल और कॉलेज सड़क यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोगों को बताये जायेंगे।

उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में सड़क हादसों को रोकने की दिशा में कई कदम उठाए हैं जिसका परिणाम है कि 2018-19 और 2020 के आंकड़ों में काफी अंतर दिखाई पड़ा है, लेकिन अभी भी काफी काम करने हैं। इसके लिए सड़क निर्माण से जुड़ी संस्थाएं चाहे लोक निर्माण विभाग या राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हों सभी को इसके कारण चिन्हित करने की आवश्यकता है।
'सड़क सुरक्षा माह' का शुभारंभ एवं ₹55.70 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास…अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें। https://t.co/J6PxivqjYd
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 21, 2021
ये भी पढ़े: अमेरिका में सकारात्मक बदलावों के नए युग की शुरुआत
ये भी पढ़े: योगी के किले को भेदने के लिए अखिलेश ऐसे तैयार कर रहें हैं योद्धा
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेज रफ्तार अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण बनता है जबकि हाइवे पर अवैध अवरोध, शराब पीकर गाड़ी चलाना या अनावश्यक रास्ते मे मोबाइल चेक करना जैसे अनेक कारणों से आयेदिन लोग अपनी जान गंवा रहे है। यानी कारण छोटा सा होता है,लेकिन दुर्घटनाओं से परिवारों,समाज को बड़ी कीमत चुकाना पड़ता है। आज का कार्यक्रम इन्ही सब के लिए आयोजित है।
उन्होने कहा कि अक्सर देखा जाता है शराब पीकर लोग गाड़ी चलाते हैं, इसके लिए परिवहन विभाग अभियान चलाता है। गाड़ी चलाने योग्य लाइसेंस को देखने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की है।
एक माह तक चलने वाले इस अभियान से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के सम्बंध में काफी मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के लिए पूरे प्रदेश में हर जिले में जिलाधिकारी इसका नोडल अधिकारी होगा जो स्कूल कॉलेज में जाकर सड़क के नियमो के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा।
ये भी पढ़े: जाने कब लगेगी पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन
ये भी पढ़े: दर्द और उदासी से जंग लड़कर जो जीते वही बाइडेन
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
