जुबिली न्यूज डेस्क
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन बार विधायक रहे मायाशंकर पाठक पर छेड़खानी का आरोप लगा है। चौबेपुर क्षेत्र के भगतुआ स्थित उनके कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने पूर्व विधायक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बंद कमरे में उसके साथ अश्लील हरकत की है।
छात्रा के आरोप के बाद कुछ लोग उनके ऑफिस पहुंच गए और जमकर उनकी पिटाई कर दी। रविवार को फेसबुक पर पूर्व विधायक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। बता दें कि मायाशंकर पाठक उस विधालय के चेयरमैन हैं जहां आरोप लगाने वाली छात्रा पढ़ती है।
https://twitter.com/RAJVEER81810496/status/1348209606615437313?s=20
दरअसल, पीड़ित छात्रा के आरोपों की जानकारी मिलते ही उसके परिजन गुस्से में आ गए। परिजनों ने कॉलेज में पूर्व बीजेपी विधायक माया शंकर पाठक की पिटाई कर दी और इसका वीडियो भी बनाया। वाराणसी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
माया शंकर पाठक वाराणसी में कभी बीजेपी के विधायक हुआ करते थे और अभी एमपी इंस्टीट्यूट एंड कंप्यूटर कॉलेज के नाम से इंटर कॉलेज भगतुआ गांव में चला रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ यूनीवर्सिटी के छात्र की हत्या
बताया जा रहा है कि वीडियो 2 दिनों पहले का है। आरोप है कि पूर्व भाजपा विधायक और स्कूल के चेयरमैन माया शंकर पाठक ने अपने ऑफिस में बुलाकर एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी।
ये भी पढ़ें: केजीएफ 2 के टीजर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मिले इतने व्यूज

इसके बाद छात्रा ने घर पहुंचकर आपबीती अपने परिजनों को बताई, गुस्से में आग बबूला परिजन स्कूल पहुंचे और पहले तो माया शंकर पाठक की पिटाई उनके ऑफिस में ही की और फिर बाहर मैदान में कुर्सी पर बिठाकर भी उन्हें पीटा। पिटाई के दौरान पूर्व बीजेपी विधायक बार-बार अपनी गलती के लिए कान पकड़कर माफी भी मांगते दिख रहे हैं।
हालांकि दोनों ही पक्षों में से किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की, लेकिन वीडियो बहुत तेजी से वायरल होने और हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते पुलिस ने खुद मामला संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि अभी दोनों ही पक्षों में से किसी ने भी शिकायत नही की है, लेकिन वीडियो की जांच करके सत्यता का पता लगाया जा रहा है और हर संभव कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। माया शंकर पाठक 1991 में वाराणसी के चिरईगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे।
थाना चौबेपुर के एमपी इंस्टीट्यूट कॉलेज के वयोवृद्ध चेयरमैन माया शंकर पाठक, पूर्व विधायक पर लड़की से छेड़खानी का गंभीर आरोप. अत्यंत निंदनीय. कृ अविलम्ब FIR दर्ज कर सत्यता पाए जाने पर इनकी गिरफ़्तारी करें. @varanasipolice @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi @Uppolice pic.twitter.com/nAW4ZZf7L5
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) January 10, 2021
पिटाई के वीडियो को उत्तर प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर वाराणसी पुलिस से पूर्व विधायक पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि प्रकरण की जांच चौबेपुर थाने की पुलिस को सौंपी गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
