जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी के बुलंदशहर में एक खौफनाक घटना तब देखने को मिली जब यूपी पुलिस की महिला उप निरीक्षक आरजू पवार ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी है।
पूरा मामला अनूप शहर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस की महिला उप निरीक्षक एक निजी मकान में रहती थी लेकिन यहां पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है।
बताया जा रहा है कि महिला दरोगा मकान मालिक के यहां खाना खाती थी लेकिन जब उसे सात बजे मकान मालिक ने खाने के लिए आवाज दी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।

इसके बाद मकान मालिक ने कमरे में जाकर उनका हाल चाल लेना चाहा तब जाकर उन्हें इस पूरी घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने फौरन पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: मंदिर तोड़े जाने पर भारत ने की पाक से कार्रवाई की मांग
ये भी पढ़ें: भागवत बोले- हिंदू कभी राष्ट्र विरोधी नहीं हो सकता, ओवैसी ने पूछा ये सवाल
ये भी पढ़ें: ऐसे तो और बढ़ जायेगी खट्टर सरकार की मुश्किलें
बताया जा रहा है कि आरजू पवार 2015 बैच की एसआई थी और शामली की रहने वाली थी। ऐसे में उसकी मौत की सूचना से अनूपशहर कोतवाली में तैनात साथी दरोगा एवं अन्य पुलिसकर्मी भी हतप्रभ रह गए।
फांसी लगाने के कारण को जानने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस दौरान वहां से एक सुसाइड नोट मिला।
जिसमें केवल लिखा है कि यह मेरी करनी का फल है। उधर एसएसपी संतोष कुमार सिंह का बयान सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने महिला दरोगा का फोन कब्जे में ले लिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
