जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बड़ी घटना सामने आ रही हैं। यहां फूलपुर स्थित इफको प्लांट देर रात गैस का रिसाव हो गया। इस घटना से वहां हडकंप मच गया। गैस के रिसाव के चपेट में आने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि करीब 18 कर्मचारी बेहोश हो गये। इनमें से चार कर्मचारियों की हालत खराब है। जिन्हें शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि इफको प्लांट की के पी-1 यूनिट में देर रात एक पाइप में तकनीकी खराबी की वजह से अमोनिया गैस लीक हो गई। इससे अमोनिया गैस लीक होने लगी। इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी बीपी सिंह उसे लीकेज को ठीक करने गए, लेकिन अमोनिया गैस की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गए। इसके बाद उन्हें बचाने पहुंचे अभिनन्दन भी झुलस गए।

इसके बाद वहां हडकंप मच गया। किसी तरह से मौजूद कर्मचारियों ने दोनों कर्मचारी को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन तब तक पूरी यूनिट में अमोनिया का रिसाव हो चुका था। लेकिन तब तक लगभग 14 कर्मचारी अमोनिया की चपेट में आ चुके थे। इसके बाद वहां कुछ लोग बेहोश होने लगे।

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति को नियंत्रण में किया। इफ़को के पीआरओ विश्वजीत श्रीवास्तव ने गैस लीक होने की पुष्टि की।
बताया जा रहा है कि अमोनिया की चपेट में आने से बीमार हुए धर्मवीर सिंह, लालजी, हरिश्चंद्र, अजीत कुशवाहा, अजीत, राकेश कुमार, शिव, काशी, बलवान, अजय यादव, सीएस यादव और आरआर विश्कर्मा को इफको में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़े : …इस वजह से तीन न्यायिक अधिकारी सेवा से हुए बर्खास्त
ये भी पढ़े : ‘अगर डॉक्टर नहीं होते तो कोई सुपरमैन दुनिया को नहीं बचा पाता’
इनके अलावा बीपी सिंह, अभिनंदन, एसपी राम और राकेश की हालत बिगड़ने पर उन्हें शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे एसपी गंगापार धवल जायसवाल, सीओ रामसागर, एसडीएम युवराज सिंह और इफको के यूनिट हेड मोहम्मद मसूद आदि अफसर बचाव अभियान में लगे रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
