जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ के मोहनलालगंज में सरेआम देर शाम व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात उस वक्त हुई जब सुजीत पांडेय भट्टे पर जा रहे थे।
घात लगाकर बैठे बदमाशों ने सफारी से उतरते ही पांडेय को गोलियों से भून डाला। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। रविवार शाम हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़े: किसान क्यों बजवाना चाहते हैं फिर थाली
ये भी पढ़े: तो क्या यूपी में बनने वाला है दुनिया का सबसे बड़ा मास्क

बताया जा रहा है कि सुजीत पांडेय को बदमाशों ने 8 गोली मारी, जिसने एक गोली उन्हें लगी। सुजीत पांडेय की पत्नी संध्या पांडे इंद्रजीत खेड़ा की प्रधान हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आनन- फानन में जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस आयुक्त के अनुसार किसी को उनकी दिनचर्या की पूरी जानकारी थी, मामले की तहकीकात जारी है, जल्द ही बदमाशों को अरेस्ट किया जायेगा। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि हत्या क्यों की गई है।
ये भी पढ़े: कोरोना चेन तोड़ने के लिए क्या है सीएम योगी का एक्शन प्लान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
