जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. आस्ट्रेलिया में आईटी पेशे से जुड़े भावजीत सिंह निजी काम से दो महीने पहले छुट्टी पर भारत आये तो उन्हें अपना काम निबटाकर वापस लौट जाना था लेकिन किसान आन्दोलन के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रही लहर से मुकाबला करने के लिए वह यहीं रुक गए.

ट्वीटर पर वह ट्रैक्टर 2 ट्वीटर के ज़रिये किसानों का पक्ष रखने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं. भावजीत पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. 28 नवम्बर से अब तक करीब 25 लाख लोगों तक वह किसानों का पक्ष पहुंचा चुके हैं.
भावजीत ने बताया कि उनका मकसद उन लोगों को हराना है जो आन्दोलन को बदनाम करने में लगे हैं. भावजीत के सहयोगी जसप्रीत सिंह ने बताया कि किसी ख़ास हित से प्रेरित और पैसों के लिए जिन यूजर्स ने ट्वीटर पर अतिक्रमण किया है हम उनका बहुत अच्छी तरह से मुकाबला कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दुनिया भारत का हाल ट्वीटर से जानती है इसी वजह से हमने यह महसूस किया कि ट्रैक्टर से ट्वीटर पर जाने का यही सही समय है. इसी वजह से ट्रैक्टर 2 ट्वीटर का विचार आया. इस विचार के आते ही हम सक्रिय हो गए और हमारा अभियान गति पकड़ रहा है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
