जुबिली न्यूज़ डेस्क
अक्षय कुमार की आगामी एक्शन फिल्म बच्चन पांडेय में एक और नई एक्ट्रेस की एंट्री हो गयी है। अभी तक इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और कृति सनन ही शामिल थी लेकिन अब इस फिल्म में आपको एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज भी नजर आएंगी। अक्षय कुमा की फिल्म में शामिल होने के बाद जैकलीन काफी उत्साहित नजर आ रही हैं।
फिल्म में शामिल होने के बाद जैकलीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं नाडियाड के साथ फिर से काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं। जुड़वा और हाउसफुल सीरीज के बाद हमारी साथ में यह 8वीं फिल्म होगी। मैं एक बार फिर अक्षय के साथ जोड़ी बनाने का और इंतजार नहीं कर सकती। उनके साथ काम करके हमेशा मजा आता है।’

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘मैं उनके साथ जनवरी में शूटिंग शुरू करने की उम्मीद कर रही हूं। हालाँकि अभी मैं अपने किरदार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती हूं। लेकिन ये जरुर बता दूं कि ये बिलकुल अलग है।’ इस फिल्म की शूटिंग जनवरी के पहले सप्ताह से जैसलमेर में अक्षय, कृति और अरशद के साथ शूटिंग शुरू करेंगी।

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, फिल्म को कथित तौर पर गडीसर झील और जयसालकोट जैसी जगहों पर शूट किया जाएगा। फिल्म में ‘बच्चन पांडे यानी अक्षय कुमार एक नामी गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जोकि एक अभिनेता बनने की इच्छा रखता है।

वहीं, कृति सेनन एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगी, जो फिल्म निर्देशक बनने के सपने देखती है। हाल ही में, बच्चन पांडे के दोस्त की भूमिका निभाने के लिए अरशद वारसी को चुना गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
