जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. टीवी धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है की कलाकार दिव्या भटनागर नाज़ुक हालत में पहुँच गई हैं. उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है. कोरोना संक्रमित होने के बाद दिव्या को अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

दिव्या भटनागर की बीमारी की खबर उनके चाहने वालों को तब हुई जब उन्होंने इन्स्टाग्राम पर अपनी आक्सीजन लगी तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि मेरे लिए दुआ करिए, मैं अप सभी को बहुत प्यार करती हूँ. दिव्या दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुईं दिव्या भटनागर का आक्सीजन लेबल गिरने के बाद उन्हें आक्सीजन लगाया गया. उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है. डाक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा है.
यह भी पढ़ें : कंगना को अचानक ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली भले इंसान क्यों लगने लगे
यह भी पढ़ें : कंगना के बारे में यह बोलकर और फंस गईं मुम्बई की मेयर
यह भी पढ़ें : BMC ने ‘गलत इरादे’ से की थी कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़, अब देना होगा हर्जाना
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत का कंगना और जंगलराज की घंटी
पिछले साल दिव्या ने टीवी कलाकार गगन से शादी की थी. इस शादी से दोनों खुश नहीं है. रोज़-रोज़ की अनबन के बाद दोनों अलग रहने लगे हैं. अस्पताल में उनकी माँ उनके साथ हैं.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					