जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम ने करवट बदली है. कई इलाकों में ज़ोरदार बारिश हुई है तो कई जगह से ओले पड़ने की भी खबर है.
हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में होने वाली इस बारिश से वायु प्रदूषण तो घटेगा लेकिन ठंड भी बढ़ेगी. दिल्ली और आसपास कल 16 नवम्बर को भी बारिश होगी. दिल्ली और एनसीआर में काफी तेज़ी से बढ़ा प्रदूषण चिंता का कारण बन गया था. इस बारिश ने ठंड बढ़ाई है लेकिन वायु प्रदूषण कम हुआ है.

मौसम विभाग का कहना है कि बारिश से पहले चली 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की हवा ने वायु प्रदूषण को कम किया और प्रदूषण के कण जो आसमान पर छाये हुए थे वह तेज़ हवा से तितर-बितर हो गए. बारिश हुई तो पानी के साथ वह भी नीचे आ गए.
उत्तर प्रदेश में नोएडा के अलावा अलीगढ़, आगरा और आसपास के जिलों में तेज़ बारिश हुई है. कुछ जगहों पर इतने ओले गिरे कि सड़कें सफ़ेद हो गईं. मौसम विभाग का कहना है कि इस बारिश से ठंड बढ़ेगी लेकिन हवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा.
यह भी पढ़ें : श्री सिद्धिविनायक मन्दिर हर घंटे 100 भक्तों को दर्शन
यह भी पढ़ें : भगवान चित्रगुप्त की मर्जी के बगैर किसी को नहीं मिलता स्वर्ग
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में बड़े जोश से मनी दीवाली
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
ठंड से घबराने वालों को इस बात की खुशी भी हो सकती है कि खतरनाक स्तर पर बढ़े वायु प्रदूषण से उन्हें राहत मिल जायेगी. इसी वायु प्रदूषण की वजह से सरकार ने दीवाली पर पटाखे चलाने पर भी रोक लगा दी थी. सिर्फ ग्रीन पटाखे चलाने की ही छूट थी.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					