जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बिहार में एनडीए सरकार बनाने की तरफ अग्रसर हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाक़ात कर विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर दी है. कल 15 नवम्बर को पटना में एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसी बैठक में विधायक दल का नेता चुना जायेगा. बीजेपी से उप मुख्यमंत्री कौन होगा यह तस्वीर भी इस बैठक में साफ़ हो जायेगी.

जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही होंगे लेकिन उप मुख्यमंत्री के तौर पर इस बार सुशील मोदी नहीं होंगे. इस बार बीजेपी किसी ऐसे चेहरे को उप मुख्यमंत्री बनायेगी जो अगले विधानसभा चुनाव में बतौर मुख्यमंत्री पेश किया जा सके.
बताया जाता है कि इस बैठक के फ़ौरन बाद विधायक दल के नेता राज्यपाल से मुलाक़ात कर उन्हें विधायकों के समर्थन की लिस्ट सौंपेंगे. 16 नवम्बर को ही नयी सरकार के शपथ गृहण की भी संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : इजराइल ने ईरान में घुसकर मारा अलकायदा का आतंकी
यह भी पढ़ें : घर बैठे दिया जलाइये और रख दीजिये भगवान राम की चौखट पर
यह भी पढ़ें : वो भिखारी तो पुलिस अफसर निकला
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
उधर राज्यपाल फागू चौहान ने मंत्रीपरिषद की सलाह पर विधानसभा को भंग कर दिया है. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के इस्तीफे भी स्वीकार कर लिए हैं. नई सरकार इ गठन की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
