जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है. दीवाली के बाद पंचायत चुनाव के लिए रणनीति के साथ काम किया जाएगा. पंचायत चुनाव में पहली बार भाजपा एक बड़ी तैयारी के साथ मैदान में होगी.
भारतीय जनता पार्टी इस बार अपने सिम्बल के साथ मैदान में उतरने का मूड बना रही है. पंचायत चुनाव में पार्टी सिम्बल की पालिसी न बन पाई तो समर्थित प्रत्याशियों के लिए पार्टी पूरी ताकत झोंक देगी.

एमएलसी और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक पंचायत चुनाव के प्रभारी बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि निचले स्तर पर पार्टी को मज़बूत बनाने के लिए कई बैठकें की जा चुकी हैं. चुनाव किस स्तर पर लड़ा जाएगा यह अभी तय नहीं है लेकिन यह तय है कि मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें : इमरान सरकार ने मेरे बाथरूम में कैमरे लगवाये : मरियम नवाज़
यह भी पढ़ें : पत्रकार की हत्या मामले में महिला दरोगा और सिपाही पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : तेजस्वी के आरोपों पर क्या बोले नीतीश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम चल रहा है. सूची बन जाने के बाद चुनाव की तारीखों का एलान होगा. यह माना जा रहा है कि अगले साल अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव कराये जायेंगे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
