जूबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए मौजूदा आईपीएल किसी बुरे सपने से कम नहीं है। अभी हाल में क्रिकेट से संन्यास ले चुके माही आईपीएल में खेल रहे हैं।
हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस बार आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है। हालांकि प्वाइंट्स टेबल में फिसड्डी चल रही है माही की टीम चेन्नई ने जीत के साथ आईपीएल-13 से विदायी ली है।
इस आईपीएल में माही के प्रदर्शन को लेकर कई तरह के सवाल जरूर है। टीम इंडिया से उनकी पारी इस साल 15 अगस्त को समाप्त हो गई जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कही थी लेकिन आईपीएल में खेलना जारी रखेगे।

मौजूदा आईपीएल में धोनी बतौर कप्तान नाकाम साबित हुए और बल्लेबाजी में उनका बल्ला खामोश रहा है। ऐसे में अटकले लगायी जा रही थी कि वो अगले आईपीएल से किनारा कर सकते हैं लेकिन धोनी ने अब इसको लेकर साफ कर दिया है और अभी आईपीएल से संन्यास नहीं लेंगे और खेलना जारी रखेगे अगले सत्र में भी।
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1322833804302508033?s=20
पंजाब के खिलाफ एमएस धोनी से टॉस के समय यह सीधा सवाल प्रेजेंटर और न्यूजीलैंड के पूर्व सीमर डैनी मौरिसन ने किया था। जब मौरिसन ने उनसे पूछा कि क्या यह येलो जर्सी में उनका आखिरी मुकाबला है, तो धोनी ने दो शब्दों में सबकुछ कह दिया-डेफनेटिली नॉट! इससे इस बात का संकेत साफ मिल रहा है कि माही अगले साल भी आईपीएल में खेेलते नजर आयेगे।
https://twitter.com/DhoniGifs/status/1322837140850401280?s=20
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
