जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। इश्क का नशा जब सर चढ़कर बोलता है तो आदमी उसी की धून में रहता है। उसे उसके अलावा और कुछ भी नहीं दिखता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है। जहां प्रेमी के इश्क में डूबी पत्नी ने हिस्ट्रीशीटर को सुपारी देकर अपनी मांग खुद ही सुनी कर ली और पति की हत्या करवा दी।
यूपी में बरेली के शीशगढ़ इलाके के कुंवर ढाकन लाल लाल इंटर कॉलेज के टीचर अवधेश गंगवार की पत्नी ने प्रेमी के चक्कर में हिस्ट्रीशीटर से पांच लाख में कत्ल का सौदा किया था। 70 हजार रुपये एडवांस दिए थे।
ये भी पढ़े: ‘प्ले ऑफ’ में जगह बनाने के लिए आमने-सामने होंगे KKR और KXIP
ये भी पढ़े: कंगना का उद्धव ठाकरे पर पलटवार, कहा-तुच्छ आदमी…

इज्जतनगर पुलिस ने कत्ल करने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर फिरोजाबाद में नारखी थाना क्षेत्र में एक खेत से टीचर का शव बरामद किया गया है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फिरोजाबाद के थाना नारखी गांव खेरिया निवासी अवधेश सिंह शीशगढ़ के गांव सहोड़ा के इंटर कॉलेज में टीचर थे। हत्या करने में उसकी पत्नी साली, दोस्त व परिवार के अन्य लोग शामिल रहे। सभी के मोबाइल बंद जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़े: ‘लालू राज में गरीब बाबूसाहब के सामने सीना तान के चलता था’
ये भी पढ़े: चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ पहुंचे मुलायम
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
