जुबिली न्यूज़ डेस्क
अपने जबरदस्त डांस से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस नोरा फतेही वीकेंड के वार में बिग बॉस के घर में गर्मी बढ़ाने पहुंच रही है। उनके साथ घर में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी नजर आएंगे। इन दोनों के आने से ये तो तय है कि बिग बॉस के वीकेंड के वार में दुगुना मज़ा आने वाला है।

बिग बॉस 14 के घर में जा रही नोरा फतेही सभी मेल कंटेस्टेंट्स को अपनी उंगलियों पर ऐसे नचाती हैं कि सब देखते रह जाते हैं। ‘वीकेंड का वार’ के नए एपिसोड में नोरा फतेही घर के मेल कंटेस्टेंट्स से कहती हैं कि वह उन्हें ‘गर्मी’ सॉन्ग का हुक स्टेप करके दिखाएं। लेकिन घरवालों को ये डांस स्टेप करने में पसीने छूट जाते हैं।
इसके बाद इस अजीबोगरीब डांस स्टेप को देख सलमान के साथ-साथ नोरा फतेही और गुरु रंधावा की भी हंसी छूट जाती है। और सलमान नोरा से कहते हैं, ‘नोरा ये क्या करा रही हो…जमीन पे?
बता दें कि नोरा फतेही और गुरु रंधावा अपने लेटेस्ट रिलीज म्यूजिक वीडियो ‘नाच मेरी रानी’ को प्रमोट करने बिग बॉस के घर में पहुंचे थे। हाल ही रिलीज हुआ यह गाना सुपरहिट हो चुका है और यूट्यूब पर इसने एक दिन के अंदर ही 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज कमा लिए थे।

नोरा का ये वीडियो गुरु रंधावा ने भी शेयर किया है और जमकर उनकी तारीफ की है। इस वीडियो में नोरा कोरियोग्राफर आदिल खान के साथ ‘नांच मेरी रानी’ में जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं। नोरा के इस डांस पर फिदा गुरु ने कहा, ‘नोरा फतेही तुम पावर हाउस हो।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
