जुबिली न्यूज़ डेस्क
अनलॉक 0.4 ख़त्म होने को है। इसमें सरकार की तरफ से कई तरह की छूट दी गयी और साथ ही अर्थव्यवस्था को भी खोला गया था। इसके तहत आज अनलॉक- 5 में 31 अक्टूबर तक के लिए नई गाइडलाइंस का ऐलान किया जा सकता है। अनलॉक 5 में कई तरह की बंद पड़ी चीजों में सरकार रियायत दे सकती है।
दरअसल अक्टूबर से देश में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में ये देखना होगा कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद सरकार अब किन किन चीजों में रियायत देती है। साथ ही किन चीजों पर अभी भी प्रतिबंध लगाए रखती हैं।
सितम्बर में गृह मंत्रालय ने कुछ और छूटें देने की बात कही थी साथ ही कंटेनमेंट जोन को धीरे-धीरे बाहर और गतिविधियों के लिए छूट दी थी। अब जहां उद्योग आने वाले त्योहार के दिनों में उपभोक्ताओं की ओर से मांग में बढ़ोत्तरी की उम्मीद कर रहे हैं, और अधिक छूटें दी जा सकती हैं।
इन चीजों में मिल सकती है छूट
जाहिर है कि अभी तक मॉल, सैलून, रेस्टोरेंट, जिम को पाबंदियों के साथ खोले जाने की छूट दी जा चुकी है लेकिन अभी भी सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क पूरी तरह से बंद है। ऐसे में ये देखना होगा की क्या सरकार अक्टूबर से इन्हें खोले जाने की अनुमति देगी या नहीं।
हालांकि इसके लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से कई बार गुजारिश की जा चुकी है।हालांकि पिछले दिशानिर्देशों में 21 सितंबर से ओपन एयर थियेटर खोले जाने का निर्देश जारी किये जा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में तो पहले से ही 1 अक्टूबर से सिनेमा हाल खोले जाने के लिए अनुमति दे दी है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, सामान्य समय की ओर लौटने के लिए नाटक, ओपन एयर थियेटर, सिनेमा और सभी म्यूजिकल, डांस, गायकी और जादू के शो की 50 लोगों या उनसे कम के साथ 1 अक्टूबर से खोले जाने की छूट दी जा रही है। हालांकि इस दौरान सभी को गाइडलाइन का पालन करना होगा।
ये भी पढ़े : यूएन में चीन पर क्यों चुप रहे मोदी
ये भी पढ़े : ‘मन की बात’ में मोदी ने समझाई किस्सागोई की अहमियत
वहीं पिछले हफ्ते जारी की गई एक रिपोर्ट में इस बात का दावा भी किया गया था कि कड़े नियमों के साथ 1 अक्टूबर से थियेटरों को खोलने की अनुमति गृह मंत्रालय की ओर से दी गई है। हालांकि पीआईबी ने अपने एक फैक्ट चेक में इस दावे को झूठा करार दिया था।
दूसरी तरफ कोरोना महामारी के दौरान पर्यटन क्षेत्र पर बुरी तरह से पस्त हो गया है। ऐसे में अनलॉक 5 की प्रक्रिया के दौरान और भी पर्यटन स्थलों और टूरिस्ट सेंटर्स को पर्यटकों के लिए खोला जा सकता है। ऐसे ही एक प्रयास में सिक्किम सरकार ने 10 अक्टूबर से होटलों, होम-स्टे और अन्य टूरिज्म से जुड़ी सेवाओं को शुरू करने का फैसला किया है। जबकि ओडिशा सरकार अक्टूबर से सभी पर्यटन के स्थलों को खोल देगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
