जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी जरुर आई है लेकिन कोरोना ग्राफ अभी भी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85 हजार 362 नए मामले सामने आए, जबकि 1089 लोगों को मौत हो गई। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 59 लाख, 03 हजार, 932 पहुंच गई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, अभी कोरोना के 9 लाख 60 हजार 969 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 93 हजार 379 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 48 लाख 49 हजार 584 लोग रिकवर हो चुके हैं।
आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 13लाख, 41 हजार, 535 कोरोना जांच की गई है। इसके साथ ही अभी तक 7,02,69,975 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले पांच दिनों का डेटा जारी किया है। इसमें बताया है कि भारत में लगातार पिछले पांच दिनों से कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना वायरस के सामने आए नए केसों की संख्या से अधिक है। 19 सितंबर से 23 सितंबर तक यानी लगातार पांचवें दिन कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या अधिक रही है।

ये भी पढ़े : कृषि बिल: विरोध में हैं सहयोगी दल पर चुप है शिवसेना
ये भी पढ़े : Bihar : चुनाव आते पाला बदलने में माहिर है ये नेता
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 17,794 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 13,00,757 हो गई। जबकि 416 और मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 34,761 पहुंच गया। साथ ही शुक्रवार को 19,592 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक 9,92,806 लोग ठीक हो चुके हैं।राज्य में वर्तमान में 2,72,775 उपचाराधीन मरीज हैं।
दिल्ली में बीते दिन कोरोना वायरस के 3,827 नये मामले सामने आए। इससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 2.64 लाख से अधिक हो गए, जबकि बीमारी के कारण 24 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 5,147 हो गयी। महानगर में संक्रमण के कुल 2,64,450 मामले हैं, जबकि 30,867 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
