जुबिली न्यूज़ डेस्क
लंदन। ब्रिटिश सरकार ने विदेशी छात्रों को वीजा जारी करने के लिए अपना प्वाइंट आधारित नया नियम संसद में पेश किया। ये नियम ब्रिटेन में शिक्षा के लिए आने वाले भारतीय छात्र पर लागू होगा। ब्रिटेन के विश्वविद्यालय में पढ़ने के इच्छुक सभी विदेशी छात्रों को इस नये नियम के तहत वीजा पाने के लिए कुल 70 प्वाइंट की जरुरत होगी।
छात्रों को ये प्वाइंट इन आधार पर मिलेंगे…अगर उनके पास किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में दाखिले की पेशकश हो, वे अंग्रजी बोल सकते हैं और ब्रिटेन में पढ़ाई के दौरान वे अपना खर्च उठाने में सक्षम हैं।
ये भी पढ़े: EDITORs TALK : कंगना – मोहरा या वजीर ?
ये भी पढ़े: SC ने क्यों कहा केंद्र सरकार की हर बात राज्यों को माननी होगी

ब्रिटिश के गृह मंत्रालय के मुताबिक नई प्रणाली में सभी छात्रों को समान माना जाएगा। उनका कहना है कि साल के अंत में ब्रेक्जिट की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ये नियम यूरोप से आने वाले छात्रों पर भी लागू होगा। ब्रिटिश काउंसिल, भारत की निदेशक बारबरा विखहम ने कहा कि नया नियम हजारों भारतीय छात्रों के लिए अच्छा कदम है। इससे उन्हें लाभ होगा।
ये भी पढ़े: Mission 2022 in UP : नई रणनीति बनाने में जुटी BJP
ये भी पढ़े: कंगना मामले में किसने लगाया विवादित पोस्टर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
