जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू हो गया है। इसको रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये लेकिन उसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। कोरोना को देखने हुए योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने का बड़ा फैसला किया था।
इसके तहत शुक्रवार रात से रविवार तक पूरा लॉकडाउन लगाया जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल योगी सरकार ने यूपी में वीकेंड लॉकडाउन खत्म करने का फैसला किया है और साथ ही अब बाजार केवल रविवार को बंद रहेगा। जानकारी के मुताबिक रविवार छोड़ बाकी दिन 12 घंटे दुकानें खुल सकेंगी । योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की व्यवस्था खत्म करने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें : भाजपा पर इतनी मेहरबान क्यों है फेसबुक?
यह भी पढ़ें : कितना खतरनाक है GDP का 23.9 फीसदी गिरना?
यह भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूल फीस: केजरीवाल सरकार ने क्या फैसला लिया?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीकेंड लॉकडाउन को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए निर्देश दिया है। इस निर्देश में कहा गया है कि यूपी में अब बाजार सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुले जाए। इसके अलावा प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी रविवार को निर्धारित की जाए। ऐसे में अब शनिवार को भी बाजार खुलेंगे और एक तरह से वीकेंड लॉकडाउन खत्म हो गया।
यह भी पढ़ें : कोरोना पर घिरी योगी सरकार, केंद्र की बढ़ी चिंता
यह भी पढ़ें : कोरोना की चपेट में GDP
यह भी पढ़ें : मोदी के विरोध में इतने मुखर क्यों हो रहे है छात्र

- UP में कोरोना वायरस की महामारी का कहर लगातार जारी है
- पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित (COVID-19 Infected) 63 मरीजों की मौत हुई
- इसके अलावा इस दौरान 5061 नए लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई
यह भी पढ़ें : प्रणब मुखर्जी : शून्य में खो गया राजनीति का शिखर
यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी करने वालों के लिए बुरी खबर है
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
