जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीते दिन अगवा हुए एक मासूम को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस अपहरण और फिरौती मामले में एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ में 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। साथ ही एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसटीएफ और क्राइम ब्रांचकी टीम को प्रदेश सरकार की तरफ से 2 लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं और पुलिस टीम के बीच ये मुठभेड़ गोंडा के कर्नलगंज में हुई। इसके बाद एडीजी एलओ प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही मौके से ऑल्टो कार, एक .32 बोर की पिस्टल और दो 315 बोर तमंचे बरामद किये हैं।

सूरज पांडेय, कर्नलगंज का ही निवासी है। उसके साथ पुलिस ने उसकी पत्नी छवि पांडेय को भी गिरफ्तार किया है। इनके अलावा राज पांडेय, उमेश यादव और दीपू कश्यप की गिरफ्तारी हुई है। ये सभी कर्नलगंज, गोडा के रहने वाले हैं।
प्रशांत कुमार ने की प्रेस कांफ्रेंस
यूपी एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने घटना के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई में दो बदमाश उमेश यादव और दीपू कश्यप घायल हुए हैं। सूरज पांडेय, छवि पांडेय और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है। घटना में एक ऑल्टो गाड़ी बरामद की गई है। अपराधियों से पिस्टल और दो तमंचे भी बरामद हुए हैं। घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से बदमाशों का मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जो अन्य लोग शामिल होंगे उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। शासन की ओर से स्थानीय पुलिस और एसटीएफ को 1-1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।
इस तरह से घटना को दिया अंजाम
गौरतलब है कि अपहरणकर्ता एक कार से स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर कुछ लोग मोहल्ले में मास्क का वितरण करने के लिए आए थे। यहां वे लोगों का नाम एक कागज पर लिख रहे थे। मोहल्ले में सैनेटाइजेशन कराने व सैनेटाइजर, मास्क का वितरण करने का झांसा भी दिया।
इस दौरान जब अपहरणकर्ता राजेश गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो उन्होंने सैनेटाइजर देने की बात कही और 8 वर्षीय बच्चे को साथ में लेकर यह कहते हुए गए कि गाड़ी से सैनेटाइजर निकाल कर दे देते हैं। गाड़ी के पास पहुंचते ही बदमाश बच्चे को लेकर फरार हो गए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
