जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल हसीन जहां सोशल मीडिया पर लगातार अपनी फोटो पोस्ट कर रही है लेकिन इस दौरान शमी पर निशाना साध रही है। बता दें कि दोनों के बीच बोलचाल बंद है। हालांकि दोनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आते हैं। अभी हाल में शमी की पत्नी ने कुछ फोटो डालकर सोशल मीडिया पर सनसनी फैला डाली थी।

उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस दौरान उन्होंने कुछ लिखा है और कहा है कि जिंदगी की हर एक लड़ाई को जीतने के लिए आपकी शुरुआती लड़ाई हैं-सपने देखने की हिम्मत, कोशिश करने की हिम्मत, असफल होने की हिम्मत, सफल होने की हिम्मत। सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तस्वीरे वायरल हो रही है।
https://www.instagram.com/p/CCSOW2iAA5t/?utm_source=ig_embed
लोग इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों को हसीन जहां का पोस्ट पंसद नहीं आया है। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि ऐसे तुम चाहे जितने पोस्ट डाल लो, शमी भाई अब तुम्हारे फरेब में आने वाले नहीं हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, कि औरत का श्रृंगार शौहर होता है।
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच में झगड़ा चल रहा है और दोनों इस समय अलग-अलग रहते हैं। अभी कुछ दिन पूर्व क्रिकेटर शमी ने कहा था कि परिवार के झगड़े की वजह से अपनी बेटी से काफी समय से नहीं मिले हैं। हालांकि कुछ दिन पूर्व एक वीडियो कॉल के माध्यम से अपनी बेटी से शमी ने बात की थी लेकिन अपनी बच्ची से दूर रहना उनको काफी खल रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
