
जुबली न्यूज़ डेस्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए प्रयास के बावजूद बुंदेलखंड क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। अवैध खनन से एक ओर जहां सरकार को नुकसान होता हैं तो वहीं उस इलाके के किसान और स्थानीय लोग भी बड़ी मुश्किलों का सामना करने को मजबूर रहते हैं।
बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय का आदेश जिसमे पनडुब्बी से खनन किये जाने को प्रतिबंधित किया है उसका भी जनपद झांसी में सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और ठेकेदारों की मिलीभगत से अवैध खनन का ये कारोबार फलता फूलता है।
अवैध खनन को रोकने के लिए खानापूर्ती के लिए निर्देश तो दिए जाते हैं लेकिन धरातल पर किसी भी तरह की कार्यवाही अमल में नही लाई जाती।
यह भी पढ़ें : वाह रे सिस्टम: मांगा अनाज, मिली जेल

इस संबंध में बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी झांसी के माध्यम से भेंट किया गया है। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत सम्पूर्ण बुन्देलखंड क्षेत्र में खासकर जनपद जनपद में धडल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है।
बुन्देलखंड की धरा को छलनी होने से बचाये जाने के लिए अवैध खनन को सख्ती से रुकवाने के साथ जो लोग अवैध खनन में लिप्त है के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करवाई जाए।
ज्ञापन सौंपते समय यह भी कहा गया कि बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के योद्धा अवैध खनन की वीडियोग्राफी करके खनन में लिप्त लोगो का चेहरा बेनकाब करेंगे।
यह भी पढ़ें : सुशांत के खुदकुशी के बहाने ही सही, मगर समझिए तो
यह भी पढ़ें : ऐसा क्या लिखा जो ट्रोल हुई दीपिका पादुकोण
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
