न्यूज़ डेस्क
लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री में सारे काम रुके हुए हैं। लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। कई बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गये हैं। इसी वजह से रोजाना कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखाई दे रही हैं।
हाल ही में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में अमिताभ अपने नाती अगस्त्य नंदा के साथ वर्क आउट करते नजर आ रहे है। साथ ही वो अपने हाथ में डंबल उठाए हुए हैं उनके चेहरे के हाव-भाव देखने लायक हैं। इस तस्वीर में वो अपने नाती की तरह एक्साइटेज दिखाई दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CAcCOFyBHTg/?utm_source=ig_web_copy_link
अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर खुद भी खूब एक्टिव हैं। इसी बीच उन्होंने ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। 77 साल के अमिताभ बच्चन इस तस्वीर में अपने नाती अगस्त्य नंदा के साथ जिम में शीशे के सामने मिरर सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में वो अपने हाथ में डंबल उठाए हुए हैं और उनके चेहरे के हाव-भाव देखने लायक हैं। इस तस्वीर में वो अपने नाती की तरह काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़े : सारा अली खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल
ये भी पढ़े : पद्मावत: हिस्ट्रियोग्राफ़ी बनाम हिस्ट्रियोफ़ोटी
ये भी पढ़े : उर्वशी रौतेला की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर मचा रही धमाल
इस तस्वीर को खुद अमिताभ बच्चन ने इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- ‘फाइट… फाइट द फिट… फिट द फाइट… परछाई दिखाने वाला शीशा, पार्श्व उल्टा बिम्ब… और नाती के साथ प्रेरणा’… इस फोटो में नाती और नाना दोनों जिम में एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं। उनके पीछ जिम इक्विपमेंट भी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय हैं। वो सोशल एकाउंट के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए जागरुक करते दिखाई दे जाते हैं। इसके साथ आए दिन अपने फॉलोवर्स के साथ पोस्ट शेयर करते नजर आते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
