स्पेशल डेस्क
पटना। सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के अध्यक्ष, सचिव, उपसचिव एवं कोषाध्यक्ष को मेल भेज कर बिहार क्रिकेट के पूर्व कप्तान सुनील कुमार को बीसीसीआई के जूनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता बनाने के लिए अनुशंसा किया है ।
अपने मेल मे आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के प्रशासकों को निवेदन किया है कि बिहार देश का तीसरा बड़ा राज्य है अगर सुनील कुमार को यह मौका दिया जाता है तो यह पूरे बिहार के खेल प्रेमियों के लिए एक अनमोल गिफ्ट के समान होगा। सुनील कुमार इस पद के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर चुके है ।
यह भी पढ़े : कौन है ये क्रिकेटर जो टेंट में रहने को मजबूर है ?
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर क्या सोचते हैं कुलदीप

सुनील कुमार के नेतृत्व मे बिहार टीम मे पहली बार महेंद्र सिंह धोनी ने अपना प्रथम श्रेणी कैरियर का अगाज किया था। इस बात का जिक्र खुद धोनी ने अपने किताब कैप्टेन कुल मे भी किया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गॉगुली भी सुनील कुमार के नेतृत्व मे पूर्वी जोन के जूनियर टीम मे खेल चुके है।
यह बिहार क्रिकेट के लिए एक गौरवान्वित करने वाला दिन होगा जिस दिन जूनियर चयनसमिती के सदस्य के लिए सुनील कुमार की नियुक्ति बीसीसीआई कर देती है ।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				