न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है। जाहिर है कि उत्तर प्रदेश का आगरा जिला कोरोना वायरस से बरी तरह से प्रभावित है। बीते दिन आई रिपोर्ट के अनुसार यहां 23 और नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद आगरा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 701 पहुंच गई है जबकि करीब 22 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3145 हो गई है।इसमें 1821 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 1261 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से 63 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के 68 जनपद कोरोना से प्रभावित हैं। बीते गुरूवार को कोरोना के 4848 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।
अमित मोहन ने बताया कि बुधवार को 1779 सैंपलों को मिलाकर 373 सैंपलों का पूल टेस्ट किये गये। इसमें 18 पूल सैंपल पॉजिटिव पाए गये। पूरे देश में सबसे अधिक सैंपल टेस्ट करने वाली सूची में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
बता दें कि हरीपर्वत क्षेत्र के 75 वर्षीय गुर्दा रोगी की छह मई को हुई मौत हो गयी थी। इसके बाद शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। हालांकि प्रशासन ने इनकी मौत की सूचना जारी नहीं की है। इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ का निधन भी गुरुवार रात कोरोना संक्रमण की वजह से हो गया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

