स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने धोनी की फिटनेस को लेकर कहा है कि वो पूरी तरह से फिट है और अब भी भारत के लिए खेल सकते हैं। हालांकि उनके संन्यास को लेकर कुलदीप यादव ने कहा कि धोनी को खुद इसपर कोई फैसला लेना होगा।
इसके साथ ही कुलदीप यादव ने कहा कि माही के संन्यास की अटकलों पर विराम लगाना चाहिए। कुलदीप यादव ने यह बात स्पोर्ट्सकीड़ा से एक बातचीत में कही है। उन्होंने कहा कि माही के टीम न होने से वो उन्हें मिस करते हैं।
यह भी पढ़े : IPL न हुआ तो माही का क्या होगा
यह भी पढ़े : नेहरा ने पूछा-मैदान पर क्यों पंत पानी पिला रहे हैं
यह भी पढ़े : कार्तिक को किसकी कॉल का है इंतजार

उन्होंने माही पर अपनी राय रखते हुए कहा कि जहां तक उनके संन्यास का सवाल है तो यह एमएस धौनी का फैसला है और यह उनके उपर ही छोड़ देना चाहिए। हमारा इस बात पर बहस करने का कोई मतलब ही नहीं बनता है। वो बहुत ही ज्यादा फिट हैं और मुझे निजी तौर पर ऐसा लगता है कि उनको भारत के लिए खेलना चाहिए। एक फैन के तौर पर मैं उनको बहुत ही ज्यादा प्यार करता हूं। अगर वो खेलते हैं तो हमारे लिए यह आसान हो जाता है।
यह भी पढ़े : PAK में फिर बोतल से बाहर निकला फिक्सिंग का जिन्न
यह भी पढ़े : …तो इस वजह से शमी है काफी दुखी
यह भी पढ़े : T20 WORLD CUP को लेकर कल हो सकती है घोषणा
यह भी पढ़े : नेहरा ने पूछा-मैदान पर क्यों पंत पानी पिला रहे हैं

बता दें कि धोनी ने आखिरी मैच पिछले साल विश्व कप के सेमीफाइनल में खेला था। इसके बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। इतना ही नहीं उन्होंने घरेलू क्रिकेट से भी दूरी बना ली थी। इसके बाद लग रहा था कि वो बहुत जल्द क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ब्राजील में कोरोना से सैकड़ों की मौत पर राष्ट्रपति ने कहा-तो क्या?
यह भी पढ़ें : विदेशों में रह रहे लाखों भारतीय वापस आने के लिए हैं बेकरार
यह भी पढ़ें : शराब की कमाई पर कितनी निर्भर है राज्यों की अर्थव्यवस्था ?
दूसरी ओर धोनी ने अभी इस बारे में किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। कहा जा रहा था कि धोनी आईपीएल से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। अब अगर आईपीएल नहीं होता है तो उनकी वापसी की उम्मीद दम तोड़ तोड़ सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
